हमारे प्रदेश छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों में इजाफा होता जा रहा है। रोज ही बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। आम आदमी के सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी पहले लॉक डाउन 28 जुलाई को खत्म होने वाला था लेकिन मरीजों के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए लॉक डाउन को दोबारा बढ़ाकर 6 अगस्त कर दिया गया था।
लेकिन जैसे-जैसे लॉकडाउन खत्म होने की अवधि नजदीक आ रही है लोगों के मन में दुविधा है की लॉकडाउन खुलेगा या नहीं, लॉकडाउन को लेकर आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में सभी शहरों के लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया गया।
बैठक खत्म होने के बाद मंत्री रविंद्र चौबे जी मीडिया को बताया कि रायपुर सहित अन्य शहरों में लॉक डाउन नहीं बढ़ाया जाएगा। साथ ही व्यापारियों को अलग से व्यापार करने के लिए समय भी दिया जाएगा।
हालांकि सरकार ने लॉकडाउन की जिम्मेदारी कलेक्टरों को दी हुई है उन्हें ही तय करना है लॉक डाउन बढ़ेगा या नहीं उनके शहर में।